News

राजश्री नर्सिगं इन्स्टीट्यूट बरेली में
दो दिवसीय – हैपिटाईटिस इनडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ

राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट, बरेली में आज दिनांक 29 सितम्बर 2022 को ILBS new Delhi तथा प्रोजेक्ट प्रकाश के सहयोग Viral Hepatitis & Its Complications विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजान किया गया, कार्यशाला का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र आग्रवाल, मैनेजिगं डीरेक्टर रोहन बंसल, नर्सिंग प्राचार्या उषा पौल ने दीप प्रज्जवलित कर किया । प्रोग्राम कोर्डिनेटर हेमलता ने बताया कि कार्यशाला में 250 से अधिक नामांकन किये गये जिसमें बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम. व नर्सिंग स्टाफ सम्मिलित थे। सभी नामांकनकर्ताओं का मिस आकाँक्षा बंसल एवं अर्पित कुमार द्वारा प्री-टेस्ट कराया गया तथा पोस्ट-टेस्ट कार्यशाला के अन्तिम दिन 30 सितम्बर को किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कामरान एवं विश्वास मैसी द्वारा किया गया।

वाइस डीन डा0 एच के सिहं ने हैपिटाईटिस से बचाव केे बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान की मिस रीतिका ने Viral Hepatitis in Pregnancy मिस जैनिफर ने Mental Health in Viral Hepatitis तथा ILBS New Delhi की मिस अंजली अरोरा द्वारा Viral Hepatitis B, C & D पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

संस्थान की प्रधानाचार्या प्रो0 ऊषा पॉल ने बताया कि कार्यशाला के अन्तिम दिन दिनांक 30 सितम्बर 2022 को हिपेटाइटिस तथा बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के विशेषज्ञों द्वारा समस्त नर्सिंग, पैरामेडिकल छात्र-छात्राओ एवं अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को अत्यन्त महत्वपूर्ण जानकारियों प्रदान की जायेंगी।

समारोह में संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश कुमार अग्रवाल, मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्री रोहन बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एम0एस0 डा0 अर्जुन सिहं, एवं राजश्री अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक व नर्सिंग कालेज के शिक्षक एवं विधार्थी उपस्थित रहे।

2 thoughts on “राजश्री नर्सिगं इन्स्टीट्यूट बरेली में
दो दिवसीय – हैपिटाईटिस इनडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *