राजश्री मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के द्वारा विश्व मधुमेह दिवस के अवसर अनेक स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा एवं जाँच शिविर का आयोेजन।
विश्व मधुमेह (डायबिटीज) दिवस के उपलक्ष्य में राजश्री मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल द्वारा पाँच स्थानों पर निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन राजश्री अस्पताल के मेडिसिन विभाग, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र बरेली, अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेन्टर (पवन विहार, बीसलपुर रोड, बरेली), रूलर हेल्थ ट्रेनिंग सेन्टर (राजश्री मैनेजमेंट काॅलेज, रिठौरा, बरेली), सी.एच.सी. केन्द्र फतेहगंज (पश्चिमी) में किया गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो॰ के॰पी॰ सिंह जी के संरक्षण में सफल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमेें डाॅ॰ निर्मला शाह, डाॅ॰ मोहन, डाॅ॰ अमित कुमार वर्मा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार डाॅ॰ आनन्द कुमार मौर्या उपस्थित रहे। उक्त चिकित्सा शिविर में विश्वविद्यालय के अधिकारी, अध्यापक, कर्मचारी एवं अध्ययन्रत छात्र/छात्राओं ने विशेष डाॅक्टरों से स्वास्थ्य लाभ एवं परामर्श प्राप्त किया।
शिविर में डाॅक्टरों की टीम ने मरीजों को डायबिटिज कन्ट्रोल के लिए सुझाव, डायबिटीज में पैरों का ध्यान कैसे रखें, डाइट एवं एक्सरसाइज सम्बन्धित जानकारियाँ एवं रेन्डम ब्लड शुगर की जाँच, ब्लड प्रेशर की जाँच, बाॅडी माक्स इंडेक्स (बी.एम.आई.) की जाँच निःशुल्क की गयीं एवं मधुमेह सम्बन्धित बीमारियों का निवारण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ व चिकित्सा जाँच कराई।
शिविर में राजश्री संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, मेडिकल डीन डॉ0 वी0के0 अग्रवाल, मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा0 अर्जुन सिंह मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विशेषज्ञ डाॅ॰ डब्लू॰पी॰ सिंह, डाॅ॰ निर्मला शाह, डाॅ॰ के॰पी॰ सिंह, डाॅ॰ जहीरउल हसन, डाॅ॰ नितिन व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक, अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक व स्टॉफ उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ अर्जुन सिंह ने डाॅक्टरों व उनकी टीमों को बधाई दी।