राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में जटिल ऑपरेशन द्वारा ट्रिप्लेट बच्चियों का जन्म
राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में आज दिनांक 17 जनवरी 2022 को एक जटिल ऑपरेशन के द्वारा केमरी जिला रामपुर निवासी रेशमा बी ने तीन बच्चों को जन्म दिया। संस्थान की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विशेषज्ञ डॉ0 शहला जमाल ने ऑपरेशन के बाद बताया कि यह प्रसव अत्यन्त ही जटिल था क्योंकि गर्भवती का पूर्व में भी दो बड़े ऑपरेशन द्वारा दो बार प्रसव हुये थे। गर्भवती महिला का दूसरा प्रसव भी ऑपरेशन द्वारा राजश्री अस्पताल में ही हुआ था। इस बड़े एवं जटिल ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया।
संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, पीडियाट्रिक्स विभाग एवं एनिस्थीसिया विभाग की टीम ने सफलता पूर्वक प्रसव कराकर माँ और बच्चों की जान बचायी। संस्थान के पीडियाट्रिक्स विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में तीनों बच्चियों को एन0आई0सी0यू0 में रखा गया है।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ0 अमिता रे बताया कि माँ एवं तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं उन्होंने इस जटिल ऑपरेशन द्वारा सफलतापूर्वक प्रसव कराने के लिए संस्थान की टीम – स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ0 शहला जमाल, डॉ0 पूजा तथा एनेस्थीसिया विभाग की डॉ0 शाहीन बेगम की सराहना की।