News

राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा उपाधि वितरण

दिनांक 10.11.2023 को राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली के परास्नातक पाठ्यक्रम एम0डी0/एम0एस0 पाठ्यक्रम के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समरोह में माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होते हुए संस्थान के परास्नातक पाठ्यक्रम एम0डी0/एम0एस0 के 32 विशिष्ट डॉक्टर्स को उपाधि प्रदान का गौरवान्वित किया।

संस्थान में माननीय राज्यपाल जी के आगमन पर सर्वप्रथम उन्होने संस्थान के प्रस्तावित नवीन विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं युक्त ”मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल“ का शिलान्यास किया। समारोह का आरम्भ माननीया राज्यपाल जी द्वारा जल भरो कार्यक्रम से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की ओर से टी0बी0 के मरीजों को पुष्टाहार वितरण भी किया साथ ही उन्होंने छोटे बच्चों को किताबें भेंट कर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय राज्यपाल जी ने स्नातकोत्तर एमडी/एमएस छात्रों के उनके पहले दीक्षांत समारोह के अवसर पर उनकी उपलब्धियों के लिए बहुत-बहुत बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे सभी समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। छोटे बच्चों को पुस्तकों के वितरण के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बच्चों को ऐसे आयोजनों में आने तथा गौरवान्वित समारोह में उपस्थित होने से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
डॉक्टर्स को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन सभी का उद्देश्य केवल आर्थिक मजबूती ही नही है बल्कि एक डॉक्टर होने के नाते उनकी जिम्मेदारी सर्वप्रथम समाज के लिए बनती है। उन्होंने उपाधि प्राप्त सभी डॉक्टर्स को अपना आशीष प्रदान किया।

 

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने बताया कि राजश्री एजूकेशनल ट्रस्ट ने स्वास्थ्य संबन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सन 2012 में राजश्री अस्पताल की स्थापना की जिससे समस्त बरेली मंडल वासियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। इसी क्रम में माननीय राज्यपाल द्वारा इस अस्पताल के सुपर स्पेशियल्टी विभाग के शिलान्यास से एम.डी./एम.एस. के मेडिकल के छात्रों को मेडिकल की उच्चतम शिक्षा प्राप्त हो सकेगी तथा कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो मेडिसिन के ऑपरेशन व इलाज निर्धन लोगों के लिए निःशुल्क होंगे और 2025 से सरकारी मानक अनुसार एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्त्टर श्री रोहन बंसल जी ने बताया कि राजश्री एजुकेशनल ट्रस्ट न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बल्कि समाज के निम्न वर्गो के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। मेधावी एवं जरूरतमंद गरीब विद्यार्थियों को राजश्री संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कोई भी मरीज किसी भी अभाव में इलाज संभव न होने की दशा में राजश्री अस्पताल में अपना इलाज निःशुल्क करवा सकता है। राजश्री संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोविड जैसी विषम परिस्थिति के दौरान भी राजश्री अस्पताल द्वारा 60 शिशु प्रसव सफलतापूर्वक पूर्ण कराये गए।
समारोह में बोलते हुए संस्थान की एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल जी ने राजश्री ट्रस्ट की ओर से 25 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आगनबाड़ी किट प्रदान की तथा 60 कुपोषित बच्चों को पोषण तथा हर प्रकार के इलाज की सुविधा के साथ-साथ 20 दिव्यांग मूक बाधिर बच्चों के लिए रोजगार व निःशुल्क इलाज के साथ गोद लेने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि राजश्री ट्रस्ट शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहता है इसी को ध्यान में रखते हुए राजश्री द्वारा हनुमान धाम में सीता रसोई की स्थापना की गई है जिसमें एक साथ 2000 लोगों को भोजन परोसा जा सकता है। साथ ही गरीब लड़कियों की शादी में वित्तीय सहायता राजश्री द्वारा प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर माननीय सांसद संतोष गंगवार जी, क्षेत्रीय विधायक डॉ0 डी0सी0 वर्मा जी, ट्रस्ट के सचिव श्री राकेश कुमार अग्रवाल जी, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल जी के साथ-साथ समस्त विभागाध्यक्ष, डॉक्टर्स तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ0 शहला जमाल ने किया।
समारोह में संस्थान के डीन डॉ0 वी0के0 अग्रवाल जी ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया तथा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *