Uncategorized

राजश्री मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. के दसवें बैच द्वारा फ्रेशर्स पार्टी आगमन का आयोजन।

दिनांक 07 दिसम्बर 2023 को राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्ट्टीयूट में एम.बी.बी.एस. 2022 बैच के छात्र/छात्राओं द्वारा संस्थान के नव प्रवेशित एम.बी.बी.एस. 2023 बैच की फ्रेशर्स पाटी आयोजित कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। फ्रेशर पार्टी के दौरान सीनियर्स ने जूनियर्स को जहां कॉलेज आने पर स्वागत किया वही भविष्य में हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख भी दी।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने कथक, भजन, क्लासिकल गीत, स्कीट, रैम्प वॉक, शायरी, कोरस गीत, वैर्स्टन डांस, फनी डांस आदि रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
एम.बी.बी.एस. 2023 बैच के कशिश को मिस फ्रेशर एवं सक्षम को मिस्टर फ्रेशर का ताज पहनाया गया।
संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है साथ ही उन्होनें विद्यार्थियों को सामंजस्य का पाठ पढ़ाया एवं संस्थान की स्थापना से लेकर आज तक का इतिहास संक्षिप्त रूप में बताया।
संस्थान की चेयरपर्सन डॉ॰ मोनिका अग्रवाल ने बताया कि छात्र/छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान की एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल ने नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से कार्य करते हुए सदैव अग्रणी रहने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
समारोह का संचालन एम.बी.बी.एस. 2022 बैच के विद्यार्थियों ने किया। समारोह में संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, ट्रस्टी श्री अजय कुमार अग्रवाल एवं संस्थान के डीन डॉ0 वी0के0 अग्रवाल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ॰ डब्लू.पी. सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
समारोह का समापन संस्थान के राजश्री गीत के साथ सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *