News

राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली में ‘‘दीपोत्सव’’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन सोमवार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर ‘‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा के समक्ष संस्था के चेयनमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्था के चेयनमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में बहुत ही महत्वूपूर्ण दिन है आज का दिन दीपोत्सव त्योहार के रूप में हम मना रहे हैं। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
‘‘दीपोत्सव’’ कार्यक्रम में एम.बी.बी.एस., एम.डी./एम.एस. (परास्नातक) एवं राजश्री नर्सिंग के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ कॉलेज कैम्पस में भव्य फूलों एवं गुलाल की रंगोली बनायी एवं दीये जलाकर पूरे वातावरण को जगमगा दिया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्रीराम के भजनों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। एम.बी.बी.एस. के विद्यार्थियों ने श्रीराम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकालकर मनमोहक प्रस्तुति दी।
संस्थान के डीन कर्नल (प्रोफेसर) डा॰ वी॰ के अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन एक पर्व है जिसे हम ‘‘दीपोत्सव’’ के रूप में मना रहे हैं। कई वर्षों के बाद आज भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में की गयी।
‘‘दीपोत्सव’’ कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ॰ मोनिका अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहन बंसल, सी0ओ0ओ0 श्री ऋषभ बंसल, एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, संस्थान के डीन कर्नल (प्रो॰) डा0 वी0के0 अग्रवाल, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, अध्यापकगण, एम.बी.बी.एस. एवं पी.जी. के विद्यार्थीगण तथा स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाने में डा॰ डी॰वी॰ सिंह एवं डा॰ ओमप्रकाश झा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *